Thursday, May 31, 2018

गाल ब्लैडर से निकले 10 हजार से ज्यादा स्टोन, गिनने में डॉक्टरों को लग गए 8 दिन

कोटा। एमबीएस अस्पताल के सर्जरी विभाग में एक दुर्लभ केस सामने आया है। मोतीपुरा, छबड़ा के मरीज के गाल ब्लैडर से 10 हजार से ज्यादा स्टोन निकाले गए हैं। पथरी के अब तक हुए ऑपरेशन में यह दुनिया का ऐसा तीसरा केस बताया जा रहा है। सर्जरी विभाग के प्रोफेसर डॉ. नीरज देवंदा ने बताया कि सुंदरलाल (50) को पेट दर्द और बदहजमी की शिकायत थी। सोनोग्राफी में पता चला कि गाल ब्लैडर में स्टोन के कई छोटे टुकड़े हैं।

आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें

from दैनिक भास्कर https://ift.tt/2srqFKq

No comments:

Post a Comment