Wednesday, June 6, 2018

जैन मंदिर में बड़ी चोरी, पांच सौ वर्ष पुरानी प्रतिमा सहित बीस लाख के गहने व नगदी चोरी

गुरों का तालाब के पास चिंतामणि पार्श्वनाथ मंदिर में कल रात चोरी हो गई। आधी रात के बाद घुसे चोर मंदिर से अष्टधातु की 9 मूर्तियां, मूर्तियों पर पहने हुए गहने, मुकुट और वहां रखे भंडारों में भरी हुई नकदी ले गए। चोर मंदिर के पीछे तालाब की ओर से घुसे। तालाब की ओर की छत से चढ़े चोरों ने पहले जाली तोड़ी और फिर लकड़ी के दरवाजे को तोड़ा और अंदर घुसे। मुख्य मंदिर में रखी शांतिनाथ भगवान की अष्टधातु की प्रतिमा समेत नौ प्रतिमाएं चोर अपने साथ लाए बोरे में भर ली। शांतिनाथ भगवान की यह प्रतिमा करीब 500 वर्ष पुरानी बताई जाती है।

आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें

from दैनिक भास्कर https://ift.tt/2M2igG8

No comments:

Post a Comment