Saturday, August 25, 2018

गहलोत को उनके घर में ही घेरने की तैयारी में भाजपा, राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह को बुलाने की तैयारी

जोधपुर। गौरव यात्रा पर निकली मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे मारवाड़ में गहलोत फैक्टर को ध्यान में रख अपनी रणनीति तय कर रही है। आज वे कांग्रेस के कद्दावर नेता अशोक गहलोत के गृहनगर जोधपुर जिले में दो अहम सभा कर मतदाताओं की नब्ज टटोलेगी। गहलोत की जोरदार घेराबंदी करने के लिए भाजपा ने अपनी योजना में फेरबदल किया है। अब मुख्यमंत्री अकेले जोधपुर शहर में गौरव यात्रा के तहत सभाओं को सम्बोधित नहीं करेगी। इसके लिए पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह सहित कई बड़े नेताओं को जोधपुर में बुलाकर बाद में बड़ी चुनावी सभा के माध्यम से गहलोत की उनके घर में ही घेराबंदी करने की कोशिश की जाएगी।

आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें

from दैनिक भास्कर https://ift.tt/2MzYOV4

No comments:

Post a Comment