Thursday, September 13, 2018

रामदेवरा पदयात्रियों की सेवा कर रहे सेवादार के साथ मारपीट

बीकानेर/कोलायत. राष्ट्रीय राजमार्ग 15 पर दियातरा के पास एक सेवा शिविर में रामदेवरा पद यात्रियों की सेवा कर रहे सेवादार को तीन युवकों ने इस कदर पीटा कि हॉस्पिटल ले जाते समय रास्ते में ही उसकी मृत्यु हो गई। कोलायत पुलिस ने तीन युवकों के विरुद्ध हत्या का मुकदमा दर्ज किया है। मृतक के परिजनों ने बुधवार को मुर्दाघर के आगे रास्ता जामकर शव लेने से इंकार कर दिया। पुलिस से आरोपियों की दो दिन में गिरफ्तारी का आश्वासन मिलने के बाद शव उठाया।     घटना मंगलवार रात की है। कोलायत में दियातरा के पास मोदी खत्री युवा मंडल ने सेवा शिविर लगा रखा है, जहां बीकानेर में कसाइयों की बारी में रहने वाला चांदरतन अपने परिवार सहित पद यात्रियों की सेवा कर रहा था। रात करीब आठ बजे तीन युवक शिविर में खाना खाने रुके। खाना खाकर वे अपनी गाड़ी में सवार हुए। गाड़ी बैक करने लगे तो चांदरतन की पत्नी हेमलता ने उन्हें टोका। क्योंकि पीछे बर्तन रखे थे। हेमलता का भाई जितेन्द्र भी मौके पर ही था। इस बात को लेकर उनके बीच कहासुनी हो गई। शोर-शराबा सुनकर चांदरतन पंडाल के बाहर पहुंचा।    युवकों...

आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें

from दैनिक भास्कर https://ift.tt/2CR8dmW

No comments:

Post a Comment