Thursday, March 9, 2023

एक्ट्रेस के बाद शायर बनीं सुष्मिता सेन, उनकी नई शायरी सुन आप भी कहेंगे वाह ! वाह !

अभिनेत्री सुष्मिता सेन को बीते दिनों दिलों का दौरा पड़ा था. इस बारे में अभिनेत्री ने अस्पताल से वापस आने के बाद सोशल मीडिया के जरिए बताया था. अब सुष्मिता सेन पूरी तरह से ठीक हैं और एक बार फिर से वह सोशल मीडिया पर एक्टिव हो गई हैं. वह सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहने वाली अभिनेत्रियों में से एक हैं. फैंस से जुड़े रहने के लिए सुष्मिता सेन खास पोस्ट भी शेयर करती रहती हैं. अब वह अभिनेत्री से शायर बन गई हैं. जी हां, सोशल मीडिया पर सुष्मिता सेन शायरी करती हुई नजर आई हैं. 

उनकी शायरी सुन आप भी वाह- वाह करने लेंगें. सुष्मिता सेन ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक ओडियो शेयर किया है. इस ओडियो के साथ उन्होंने अपनी खूबसूरत आंखों की तस्वीरों को भी शेयर किया है. ओडियो में सुष्मिता सेन अपनी आवाज में शायरी करती सुनाई दे रही हैं. वह कहती हैं, 'ख्वाहिशों के काफिले भी अजीब होते हैं. ये गुजरते वहीं से हैं, जहां रास्ते नहीं होते. गजब का हौसला दिया है खुदा ने हम इंसानों को. वाकिफ हम अगले पल से नहीं, और वादे जिंदगी भर के होते हैं.'

इस ओडियो के साथ सुष्मिता सेन ने कैप्शन में लिखा, 'अर्ज किया है.' सोशल मीडिया पर सुष्मिता सेन की यह शायरी काफी वायरल हो रही हैं. फैंस कमेंट कर तारीफ कर रहे हैं. बीते दिनों सुष्मिता सेन ने सोशल मीडिया पर चौंकाने वाला खुलासा किया था. उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर फैन्स को जानकारी दी थी कि हाल ही में उन्हें हार्ट अटैक आया था. जिसके कारण उनकी एंजियोप्लास्टी हुई और स्टेंट भी डाला गया है. अभिनेत्री ने पिता के साथ सोशल मीडिया पर अपनी तस्वीर शेयर कर बताया था कि उन्हें हार्ट अटैक आया था. 



from NDTV India - Latest https://ift.tt/eGLUQX2

No comments:

Post a Comment