Monday, March 10, 2025

छत्तीसगढ़ : 'प्रधानमंत्री स्व निधि योजना' के लाभार्थी ने पीएम मोदी का जताया आभार

केंद्र की मोदी सरकार की तरफ से गरीब वर्ग को ध्यान में रखकर कई जनकल्याणकारी योजनाएं चलाई जाती हैं. 'प्रधानमंत्री स्व निधि योजना' इन्हीं में से एक है, जिसका लाभ छत्तीसगढ़ के गौरेला पेंड्रा मरवाही के एक लाभार्थी को भी मिला. उसने इसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार जताया. गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले के नगर पालिका परिषद गौरेला में 'प्रधानमंत्री स्व निधि योजना' से छोटे व्यापारियों को फायदा मिलता हुआ दिखाई दे रहा है, जिसमें छोटे-छोटे गुमटियों एवं दुकानों को संचालित करने वाले छोटे व्यापारी शामिल हैं, खासकर जिन्हें कोरोना काल में आर्थिक रूप से काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा था साथ ही अपने आने वाले दिनों के जीविकोपार्जन के लिए भी आर्थिक सहायता की आवश्यकता थी, उन्हें प्रधानमंत्री स्व निधि योजना का बहुत ही लाभ मिल रहा है.

गौरेला के लाभार्थी प्रमोद सिंह ठाकुर ने बताया कि प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के माध्यम से 10,000 रुपये का लोन प्राप्त हुआ था. इस पैसे को अपनी चाय की दुकान के चलाने में लगाया. मैंने 10,000 रुपये के लोन को चुका कर फिर से 20,000 रुपये का लोन लिया और इसे भी जमा कर चुके हैं.

प्रमोद सिंह ठाकुर ने कहा कि प्रधानमंत्री स्वनिधि बहुत ही सराहनीय योजना है जो आदमी पुरी तरह से खत्म हो चुका था, वह इस योजना के माध्यम से फिर से अपने व्यापार को खड़ा कर पाया है. इससे बहुत लाभ मिल रहा है. लाभार्थी ने इस योजना के लिए केंद्र सरकार और प्रधानमंत्री मोदी का आभार भी जताया. बता दें कि इस बार बजट पेश करते हुए केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने घोषणा की थी कि रेहड़ी-पटरी वालों के लिए 'प्रधानमंत्री स्व निधी योजना' का विस्तार किया जाएगा. इसके अंतर्गत बैंकों और यूपीआई से जुड़े क्रेडिट कार्ड के माध्यम से ऋण की सीमा को बढ़ाकर 30,000 रुपये कर दिया जाएगा.



from NDTV India - Latest https://ift.tt/qFKvCyo

No comments:

Post a Comment